मुंबई। टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम की हार के बाद विराट कोहली की बेटी को ऑनलाइन रेप की धमकी देने वाले हैदराबाद के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, टी-20 विश्वकप मुकाबले में भारतीय टीम पाकिस्तान के हाथों बुरी तरह हार गई थी। इस पर एक शख्स ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की बेटी को ऑनलाइन धमकी देने दी थी। इस मामले की जांच मुंबई साइबर सेल को सौंपी गई थी। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी शख्स को हैदराबाद से गिरफ़्तार किया है।
उधर, दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाती मालीवाल ने धमकी देने के मामले में दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। DCW चीफ ने दिल्ली पुलिस से इस संबंध में दर्ज FIR की जानकारी मांगी थी।