अररिया। अररिया जिला पत्रकार संघ की ओर से मजदूर दिवस के मौके पर 01 मई को अररिया कॉलेज स्टेडियम में आयोजित एक शाम पत्रकारों के नाम संगीतमय संध्या में बॉलीवुड सहित टीवी के रियलिटी शो के नामचीन कलाकार भाग लेंगे।जिला पत्रकार संघ की ओर से इसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है।अररिया कॉलेज स्टेडियम में मंच सहित रैम्प निर्माण और बांस की बेरीकेडिंग का कार्य इवेंट मैनेजमेंट में लगे संघ के सदस्य कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : मन की बात’ में पीएम का पहलगाम पर कड़ा संदेश, पीड़ितों को न्याय मिलकर रहेगा
जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष राकेश भगत उर्फ मंटू भगत,सचिव अमित कुमार अमन और कोषाध्यक्ष रुपेश कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस क्लब भवन में रविवार को यह जानकारी दी।कार्यक्रम की तैयारी और समीक्षा को लेकर प्रेस क्लब भवन में मीटिंग आयोजित की गई,जिसमें स्थल पर सुरक्षा,सीटिंग अरेंजमेंट,कलाकारों के आगमन और ठहराव सहित अन्य मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।बैठक में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने भाग लिया।
बैठक उपरांत कार्यक्रम के प्रचार प्रसार को लेकर रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।वरिष्ठ पत्रकार परवेज आलम, लक्ष्मी प्रसाद नायक,विष्णुदेव झा बेदी, फूलेंद्र मल्लिक,आमोद शर्मा,सुब्रत सिन्हा सहित अन्य पत्रकारों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार भगत ने बताया गया कि इस कार्यक्रम में 80 के दशक के मशहूर गायक शब्बीर कुमार,दिलीप सेन,फिल्म अभिनेत्री पूनम झावर,मैथिली सहित दर्जनों हिन्दी अलबम की नामचीन गायिका प्रिया मल्लिक,टीवी शो सुर संग्राम के उप विजेता अमर आनंद, प्रिया राज सहित अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देगी।कार्यक्रम को लेकर युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है और कार्यक्रम में इंट्री केवल पास पर की गई है।पास प्राप्त संगीत प्रेमी ही कार्यक्रम का लुत्फ उठा पायेंगे।संगीत प्रेमियों के लिए स्टेडियम पांच हजार से अधिक की सीटिंग कैपेसिटी रखी गई है।कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
जिलाध्यक्ष राकेश भगत ने बताया कि जिला पत्रकार संघ एक रजिस्टर्ड संस्था है और यह कार्यक्रम पत्रकारों के सहायतार्थ शुरू किया गया है।कार्यक्रम में पूर्व के जिला के पत्रकार और मृत पत्रकार के परिजनों को संघ की ओर से सम्मानित किया जाएगा।इसके अलावा समाज में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शख्सियत को भी संघ सम्मानित करने का काम करेगी।