Begusarai। श्रावणी मेला (Shravani Mela) के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा पटना-आसनसोल (Patna-Asansol), गया-जसीडीह (Gaya-Jasidih) , रक्सौल-भागलपुर (Raxaul-Bhagalpur) एवं गोरखपुर-देवघर (Gorakhpur-Deoghar) के मध्य श्रावणी मेला (Shravani Mela) स्पेशल शुरू किया गया है। जिसमें से दो ट्रेनें बेगूसराय के रास्ते चलाई जा रही है।
जनता दरबार में मुख्यमंत्री 95 फरियादियों की समस्या से हुए रूबरू
पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार (Public Relations Officer Virendra Kumar) ने बताया कि इसके साथ ही सुल्तानगंज स्टेशन (Sultanganj Station) पर पांच जोड़ी ट्रेनों का दो मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है। देश के विभिन्न हिस्सों से देवघर का अभिषेक करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करें रेलवे कई बार एक कदम उठा रही है स्टेशनों पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 05028 गोरखपुर-देवघर (Gorakhpur-Deoghar) अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-बेगूसराय-मुंगेर-सुलतानगंज के रास्ते 31 अगस्त तक प्रतिदिन गोरखपुर से 20.00 बजे खुलकर अगले 12.40 बजे देवघर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05027 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल एक सितम्बर तक प्रतिदिन देवघर से 18.50 बजे खुलकर अगले दिन 11.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
नवनियुक्त मंत्री बेबी देवी को मिला उत्पाद एवं मद्य-निषेध विभाग, संभाला कार्यभार
गाड़ी संख्या-05508 रक्सौल-भागलपुर (Raxaul-Bhagalpur) श्रावणी मेला (Shravani Mela) स्पेशल बेगूसराय-मुंगेर पुल के रास्ते पांच जुलाई से 31 अगस्त तक प्रतिदिन रक्सौल से 05.15 बजे खुलकर उसी दिन 14.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05507 भागलपुर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल पांच जुलाई से 31 अगस्त तक प्रतिदिन भागलपुर से 16.30 बजे खुलकर अगले दिन 03.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 03511 आसनसोल-पटना (Asansol-Patna) श्रावणी मेला (Shravani Mela) स्पेशल ट्रेन 30 अगस्त तक सप्ताह में दो दिन सोमवार और बुधवार को आसनसोल से 16.50 बजे खुलकर 23.55 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03512 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 31 अगस्त तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं गुरूवार को पटना से 01.15 बजे खुलकर अगले दिन 08.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 03698 गया-जसीडीह (Gaya-Jasidih) श्रावणी मेला स्पेशल पांच जुलाई से 31 अगस्त तक प्रतिदिन गया से 20.55 बजे खुलकर 23.45 बजे पटना पहुंचेगी। यहां से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 05.45 बजे जसीडीह पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03653 जसीडीह-गया श्रावणी मेला स्पेशल छह जुलाई से एक सितम्बर तक प्रतिदिन जसीडीह से 07.45 बजे खुलकर 14.40 बजे पटना पहुंचेगी यहां से 14.50 बजे खुलकर 17.50 बजे गया पहुंचेगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 03236 एवं 03235 दानापुर-साहिबगंज-दानापुर स्पेशल दानापुर एवं साहिबगंज दोनों तरफ से नौ जुलाई से 27 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को गाड़ी संख्या 13236/13235 दानापुर-साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय एवं ठहराव के अनुसार परिचालित की जाएगी।
गूगल मैप के सहारे रास्ता खोज रहे तीन युवक नदी की तेज धार में बहे, दो लापता
जबकि, 12253 एवं 12254 यशवंतपुर-भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक), 13423 एवं 13424 भागलपुर-अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक), 13429 एवं 13430 मालदा टाउन-आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस (साप्ताहिक), 15619 एवं 15620 गया-कामाख्या-गया एक्सप्रेस (साप्ताहिक), 15625 एवं 15626 अगरतला-देवघर-अगरतला एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का सुलतानगंज स्टेशन पर दो मिनट ठहराव दिया गया है। गाड़ी संख्या 03480 किउल-जमालपुर डेमू स्पेशल का मार्ग विस्तार सुल्तानगंज तक किया गया है।
जसीडीह स्टेशन पर मेला अवधि के दौरान गाड़ी संख्या 12305/06 कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस (Kolkata Rajdhani Express), 12273/74 दूरंतो एक्सप्रेस, 12023/24 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12303/04 पूर्वा एक्सप्रेस, 12359/60 गरीब रथ एक्सप्रेस, 12235/36 हमसफर एक्सप्रेस को छोड़कर जसीडीह स्टेशन पर रूकने वाली सभी मेल/एक्सप्रेस/पैसेंजर ट्रेन पांच मिनट के लिए रूकेगी।