नई दिल्ली। Oppo ने अपने नए स्मार्टफोन Reno6 5G को लाइव बेचने की घोषणा की है. ये लाइव सेल लिमिटेड टाइम के लिए रखी गई है. 27 और 28 जुलाई को लाइव सेल के दौरान Oppo Reno6 5G को बेचा जाएगा. इसमें कई ऑफर्स भी दिए जाएंगे.
कंपनी ने बताया है कि भारत में Oppo Reno6 5G को लाइव बेचा जाएगा. ये देश का पहला लाइव सेल इवेंट होगा. इसमें लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान गैजेट्स के जानकार राजीव मखनी, स्टैंडअप कॉमेडियन Kenny Sebastian, मॉडल, एक्टर Shibani Dandekar मौजूद रहेंगे. इस दौरान व्यूअर्स के पास गिफ्ट जीतने का भी मौका रहेगा.
कंपनी ने बताया वीडियो देखते टाइम आसान सवाल के जवाब देकर Reno6 5G जीता जा सकता है. लाइव सेल के दौरान Reno6 5G खरीदने पर कस्टमर्स 1000 Flipkart Super coins जीत सकते हैं. 1 घंटे के इस लाइव सेल के दौरान Flipkart Super coins और दूसरे गिफ्ट्स भी कस्टमर्स जीत सकते हैं.
OPPO Reno6 5G पर लाइव सेल के दौरान एक्सक्लूसिव डिस्काउंट भी दिया जाएगा. इसमें बैंक डिस्काउंट के तह कस्टमर्स 3,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट ले सकते हैं. 27 जुलाई को लाइव स्ट्रीम यहां पर शुरू होगा जबकि 28 जुलाई को ये यहां पर होगा. Oppo Reno 6 5G की कीमत 29,990 रुपये है. इस कीमत में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट खरीद पाएंगे.
OPPO Reno6 5G स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच की full HD+ डिस्प्ले दी गई है ये AMOLED पैनल है. डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है और टच सैंपलिंग रेट 180Hz का है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर दिया गया है.
इस स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का है और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है. ये मैक्रो लेंस है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4,300mAh की बैटरी और इसके साथ 65W SuperVOOC 2.0 का सपोर्ट है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G सहित यूएसबी टाइप सी पोर्ट और दूसरे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं.