Dehradun: सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज (Irrigation Minister Satpal Maharaj) ने शुक्रवार को न्यू साउथ वेल्स ऑस्ट्रेलिया के डैम सेफ्टी इंचार्ज, डेनिश के राजदूत और फ्रेंच राजदूत के प्रतिनिधि से अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। मंत्री ने बताया कि सभी ने उत्तराखंड के बांधों में निवेश करने की बात कही है।
ये भी पढ़ें : –रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना को योगी सरकार की पहल से मिलेगी रफ्तार
दरअसल, केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय का जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग की ओर से जयपुर (राजस्थान) में बांध सुरक्षा पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया है। सम्मेलन के अंतिम दिन बांधों की सुरक्षा के साथ-साथ जल प्रबंधन और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। इस सम्मेलन में मंत्री सतपाल महाराज भी शामिल हुए। इसी दौरान उनकी मुलाकात हुई।