मीरजापुर। जमालपुर थाना क्षेत्र के ओड़ी गांव में रविवार को 18 माह की बच्ची दित्या की इलाज के दौरान मौत हो जाने पर स्वजनों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने ओड़ी चट्टी स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक पर हंगामा किया और वहां मौजूद झोलाछाप चिकित्सक की जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात संभाला और आरोपी चिकित्सक को हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़े : दत्तात्रेय होसबाले लखनऊ में संघ की “विचार यात्रा के 100 वर्ष” विशेषांक का करेंगे लोकार्पण
जानकारी के अनुसार, बच्ची की मां अल्पना दस दिन पूर्व अपने मायके ओड़ी गांव आई हुई थी। शनिवार की शाम बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर वह अपने पिता कैलाश गुप्ता के साथ ओड़ी चट्टी स्थित एक प्राइवेट चिकित्सक के पास इलाज कराने गई। दवा लेने के बाद परिजन घर लौट आए, लेकिन रविवार की सुबह बच्ची की हालत और बिगड़ गई।
इस पर परिजन दोबारा उसी क्लीनिक पहुंचे, मगर वहां ताला बंद मिला। इसके बाद वे बच्ची को लेकर रामनगर एक निजी अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने जवाब दे दिया। गंभीर हालत में बच्ची को वाराणसी बीएचयू ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। सभी क्लीनिक पहुंचकर हंगामा करने लगे और झोलाछाप चिकित्सक को घेरकर पीट दिया। थाना अध्यक्ष जमालपुर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी चिकित्सक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।