वॉशिंगटन। अमेरिका (US) के फ्लोरिडा (Florida) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक नाबालिग को बेरहमी से चाकू से गोदकर मार डाला गया. हैरान करने वाली बात ये है कि इस खौफनाक घटना को अंजाम देने वाला भी नाबालिग है. वारदात के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रिस्टिन बैली की हत्या के बाद पुलिस ने एडन को गिरफ्तार कर लिया है. एडन पर आरोप है कि उसने ट्रिस्टिन के ऊपर चाकू से करीब 114 बार ताबड़तोड़ वार किए, जिससे ट्रिस्टिन की मौत हो गई.
ट्रिस्टिन और एडन के बीच झगड़ा बच्चों की तरह शुरू हुआ था लेकिन उसका अंत वैसा नहीं हुआ. इतने दर्दनाक तरीके से हत्या करने के आरोप में एडन के ऊपर फर्स्ट डिग्री चार्ज लगाया गया है. उसे नाबालिग होने की छूट नहीं दी जाएगी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि ट्रिस्टिन के शरीर पर 114 घाव थे, जो चाकू मारे जाने की वजह से बने. इनमें से 49 घाव तो ट्रिस्टिन के सिर पर थे.










