पूर्वी चंपारण। जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर के पंचमंदिर चौक के वार्ड नंबर 20 निवासी दिनेश कुमार और सरिता देवी के सुपुत्र सुप्रसिद्ध चित्रकार अनिकेत राज को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रजरप्पा में विसर्जित की गुरुजी की अस्थियां
उल्लेखनीय है,कि अनिकेत ने हाल ही में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पिकासो आर्ट कॉन्टेस्ट में भाग लिया और डायमंड आर्टिस्ट अवॉर्ड जीता। उन्हें इस प्रतियोगिता में 100 में से 85 अंक प्राप्त हुए।
इस प्रतियोगिता में जापान, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूयॉर्क, मिस्र और लंदन समेत 41 देशों के लगभग 1500 कलाकारों ने भाग लिया था।प्रतियोगिता का आयोजन जुलाई माह में ऑनलाइन हुआ था और परिणाम 11 अगस्त को घोषित किए गए। अनिकेत के इस उपलब्धि पर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके पुत्र नीरज सिंह ने नई दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास पर अनिकेत राज को गोल्ड मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश चंदौली के पूर्व ज़िला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।