इस्लामाबाद। कराची के गुलबाहार इलाके में गुरुवार को एक आवासीय इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 22 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अब्बासी शहीद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और राहतकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
कराची मेट्रोपोलिटन कोओपरेशन की मेडिकल और स्वास्थ्य सेवाओं की निदेशक डॉ सलमा कौसेर ने बताया कि इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है और 22 लोग घायल हैं। सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने घटना का संज्ञान लेते हुए कराची के कमिश्नर को निर्देश दिए हैं कि बचाव और राहत कार्य सही तरीके से किया जाए।
कराची के मेयर वसीम अख्तर ने कहा है कि घायलों को अच्छा इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल मुश्ताक मेहर ने सेंट्रल सीनियर सुपरीटेंडेंज ऑफ पुलिस मोहम्मह आरिफ अस्लम को निर्देश दिए हैं कि बचाव अभियान का नेतृत्व करें। पुलिस और राहतकर्मियों के एक अन्य दल को वहां पर मौजूद लोगों की मदद के लिए भेज दिया गया है। सिंध के गवर्नर इमरान इस्माइल ने कराची के कमिश्नर और सिंध बिल्डिंग कंट्रोल अथॉरिटी को जल्द इस हादसे पर एक रिपोर्ट देने को कहा है।