जलंधर। पाकिस्तान की सुमेला और जालंधर के रहने वाले कमल कल्याण की साल 2018 में सगाई हुई। मार्च 2020 में निकाह की तारीख तय हुई। कोरोना लॉकडाउन के चलते दोनों की निकाह टल गया। अब सुमेल ने मीडिया के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने अपने और परिवार के लिए वीजा देने का आग्रह किया है।
सुमेल भारत सरकार द्वारा वीजा दिए जाने के बाद कल्याण से निकाह करना चाहती है। न्यूज एजेंसी से फोन पर बातचीत के दौरान सुमेला ने कहा कि कल्याण ने वीजा के लिए कागजात तैयार कर रखें हैं लेकिन कोरोना लॉकडाउन की वजह से वह इन कागजात को पाकिस्तान नहीं भेज पा रहे थे। मैं भारत सरकार से आग्रह करती हूं कि दोनों देशों को इस मामले में वीजा जारी करना चाहिए। सीमाएं खुलते ही हम जल्द निकाह कर लेंगे।
इस बीच, जालंधर के कमल कल्याण ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि वे सुमेला को वीजा दें, ताकि वह भारत आ सकें और हम निकाह कर सकें। मैंने जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली थी, लेकिन कोरोना लॉकडाउन के कारण प्रक्रिया ठप है।
कमल और सुमेला अब तक एक दूसरे से नहीं मिले हैं। वे फोन पर एक-दूसरे से बातचीत करते हैं। उनके परिवार 26 जनवरी 2018 को रिश्ते पर सहमत हुए और उन्होंने एक वीडियो कॉल के जरिए सगाई कर ली। कमल के पिता प्रकाश ने कहा कि सुमेला उनके चचेरे भाई आसिया की बेटी है।
उन्होंने कहा कि सुमेला मेरे चचेरे भाई आसिया की बेटी है इसलिए मैंने इस रिश्ते के लिए हां कहा। मेरे बेटे की सगाई हो गई लेकिन लॉकडाउन के कारण उसका निकाह नहीं हो सका।