ईचाक। प्रखंड अध्यक्ष शिवशंकर शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रखंड के सभी स्वयं सेवकों ने निर्णय लिया है कि आगामी 12 जनवरी को बरकट्ठा विधायक अमित यादव के आवास का घेराव करेंगे। प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर ने कहा कि हमारी दो सूत्री मांग जिसमें स्वयं सेवको को एक सम्मानजनक मानदेय और स्थाईकरण शामिल है, जिसे अबतक पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जो भी कार्य गए उसको सभी ईमानदारी से पूरा करते आए हैं, आज के समय में सिर्फ प्रोत्शाहन राशि पर कार्य करके जीवन यापन करना किसी भी हाल में संभव नहीं है। घर की दयनीय स्थिति खराब हो गई है और भुखमरी उत्पन्न हो गया है । उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमलोगो की मांगों को पूरा नहीं करती है तो हमलोग विधानसभा को घेरने की योजना पर विचार करेंगे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now