चित्रकूट। बुंदेलखंड के चर्चित राजनेता एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने रविवार को लखनऊ पहुंच पांच कालिदास मार्ग स्थित सीएम आवास पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके नेतृत्व में भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर बधाई दी। साथ ही भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में पर्यटन विकास के चल रहे विकास कार्यो पर चर्चा करने के साथ-साथ चित्रकूट महोत्सव का आयोजन कराये जाने का अनुरोध किया।
यह भी पढ़े : RSS की सभी शाखाओं पर होगा बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती का कार्यक्रम
प्रभु श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट के चहुमुखी विकास को संकल्पित जिला सहकारी बैंक बांदा-चित्रकूट के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने लखनऊ पहुंचकर उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर चित्रकूट के रामघाट,कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में पर्यटन विकास के चल रहे कार्यो के सम्बंध में चर्चा की।इसके साथ ही सूबे के मुखिया योगी जी को होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के साथ-साथ योगी सरकार के बेमिशाल आठ वर्ष पूरे होने की बधाई दी। इसके अलावा धर्म नगरी में सनातन संस्कृति के संवर्धन के लिए हर वर्ष चित्रकूट में भव्य व दिव्य तरीके से चित्रकूट महोत्सव का आयोजन कराने का सीएम से अनुरोध किया।
जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने आठ वर्षो के ऐतिहासिक कार्यकाल में पूरे उत्तर प्रदेश का कायाकल्प किया हैं।पूरे प्रदेश से गुंडाराज का खात्मा करने के साथ-साथ विकास की गंगा बहाने का काम किया हैं। ऐतिहासिक महाकुंभ से पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति को नई पहचान दिलाने का काम योगी सरकार ने किया है। इसके साथ ही धार्मिक महत्व से जुडे अयोध्या,काशी,प्रयागराज,मथुरा और चित्रकूट का ऐतिहासिक विकास योगी सरकार में हुआ है। आज सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश भारत का प्रमुख पर्यटन हब बन गया है।