दरअसल टेक्सास के बैक्लिफ की रहने वाली चार साल की मासूम बच्ची गैल्वेस्टन काउंटी में सबसे कम उम्र में कोरोना से मरने वाली मरीज बन गई है. अब उसके माता पिता वायरस के खिलाफ टीका नहीं लगाने के अपने फैसले पर पछता रहे हैं.

हालांकि बच्ची के माता-पिता को COVID-19 का संक्रमण नहीं हुआ था. चार साल की बेटी की मौत के बाद उसकी मां कर्रा हारवुड ने कहा, ‘मैं उन लोगों में से एक थी जो वैक्सीन का विरोध कर रही थी. काश मैंने ले लिया होता.’

मंगलवार को लगभग 2 बजे तक बच्ची बुखार से पीड़ित हो गई. इसलिए उसे कुछ दवा देकर फिर से सुला दिया गया. सुबह 7 बजे तक उसकी मौत हो चुकी थी. परिवार ने बताया कि बच्ची ने नींद में ही कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया.

काली की अभी कुछ दिनों पहले ही प्रीस्कूलिंग शुरू हुई थी. गैल्वेस्टन काउंटी के स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के अधिकारी फिलिप कीजर ने मौत को त्रासदी बताई और महामारी के इस चरण में टीकाकरण और सावधानी की आवश्यकता पर एक बार फिर से जोर दिया.

कीजर ने कहा, ‘यह एक भयानक बात है, लेकिन मुझे लगता है कि लोगों को इसके बारे में जानने की जरूरत है,’
स्वास्थ्य प्राधिकरण की तरफ से कहा गया है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है, अगर आपके बच्चे बीमार हैं, तो यह न कहें, ‘ओह, वे ठीक हो रहे हैं.’ ‘यदि आपके बच्चे बीमार हैं, तो उन्हें फौरन डॉक्टर के पास ले जाएं.