कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस ने संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने की घटना के मुख्य आरोपित ललित झा से संबंध रखनेवाले एनजीओ का माओवादियों से कोई संबंध है या नहीं। माओवादी संबंधों की आशंका तब उभरी जब यह पता चला कि गैर सरकारी संगठन साम्यवादी सुभाष सभा पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के तुनतुरी जिले में मुफ्त कोचिंग सेंटर चलाता है, जो कभी माओवादियों का गढ़ था। पश्चिम बंगाल में झा के परिचित निलाक्ष आइच को एनजीओ के संस्थापक सदस्यों में से एक कहा जाता है। आइच से पश्चिम बंगाल पुलिस गुरुवार को पहले ही पूछताछ कर चुकी है।
कोचिंग सेंटर के बारे में पुलिस को मिली शुरूआती जानकारी के अनुसार, यह एस्बेस्टस शेड और टूटी खिड़कियों वाले एक अलग-थलग और टूटे-फूटे कमरे में स्थित है। तुनतुरी गांव के स्थानीय निवासियों के मुताबिक वहां कुछ बच्चे आते थे। आइच पश्चिम बंगाल के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में स्नातक द्वितीय वर्ष का छात्र है। कथित तौर पर वह ललित झा का परिचित था और उसने घटना के कुछ घंटे बाद बुधवार को लोकसभा में सुरक्षा उल्लंघन का वीडियो व्हाट्सएप के माध्यम से आइच के मोबाइल फोन पर भेजा था। इस बीच दो वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस की एक टीम मामले की जांच के लिए कोलकाता पहुंची है, खासकर कोलकाता में रहने के दौरान ललित झा के अतीत को खंगाला जायेगा। सूत्रों के अनुसार, कोलकाता प्रवास के दौरान ललित झा ने बड़ाबाजार इलाके में एक जगह किराये पर ली थी। घर के मालिक के अनुसार, ललित झा किराया आॅनलाइन चुकाता था। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि ललित झा बेहद अंतमुर्खी व्यक्ति था, जो कम ही बातचीत करता था।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now