Haridwar: नेपाल में भूकंप पीड़ितों के लिए पतंजलि योगपीठ ने कई ट्रक राहत सामग्री भेजी है। पदार्था स्थित पतंजलि फूड पार्क से शुक्रवार को पतंजलि के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रामदेव (Founding President Swami Ramdev) तथा महामंत्री आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishna) ने हरी झंडी दिखाकर ट्रकों को रवाना किया।
ये भी पढ़ें : –केदारनाथ के रक्षक भगवान भैरवनाथ के कपाट शनिवार को होंगे बंद
इस अवसर पर स्वामी रामदेव ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में पतंजलि योगपीठ पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि पहले भी प्राकृतिक आपदाओं के समय पतंजलि मानवता की सेवा के लिए सामने आया है। बिहार बाढ़, पूर्व में नेपाल भूकंप, केदारनाथ आपदा आदि प्राकृतिक आपदाओं में पतंजलि ने पीड़ितों का दर्द साझा किया है।
इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि आपदा के समय सबसे बड़ी चुनौती पीड़ितों के जीवन यापन हेतु दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति कराना होती है। पतंजलि इस संकट की घड़ी में नेपाल के भूकंप पीड़ितों का सहारा बना है। उन्होंने बताया कि पतंजलि ने लगभग 50 टन राहत सामग्री के रूप में टेंट, कम्बल, बर्तन, आटा, चावल, दालें, तेल, नमक, मसाले, साबुन, तिरपाल इत्यादि रवाना किए हैं।