नई दिल्ली : भारतीय मजदूर संघ हरियाणा द्वारा 30 मार्च 2025 को गोल्डन बैंकेट NIT 3 फरीदाबाद में युवा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
भारत माता की जयकर और भारत माता, श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी तथा भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए भारतीय मजदूर संघ उत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री श्रीमान पवन कुमार ने कहा की युवाओं के कंधों पर राष्ट्र का भविष्य टिका हुआ है ।
आने वाले 20 वर्ष भारतवर्ष के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और इन आने वाले 20 वर्षों में हमारे युवा 20 वर्ष बाद कैसे भारत की कल्पना करते हैं , उसी कल्पना के अनुरूप ही युवाओं को जिम्मेदारी लेनी होगी ।
युवाओं को समाज के प्रश्न और समस्याओं का समाधान करने की अपनी क्षमता का विकास करना होगा ।
भारत की बौद्धिक और सांस्कृतिक विरासत को न सिर्फ बचाने की जिम्मेदारी बल्कि उसका प्रचार प्रसार करने की जिम्मेदारी भी युवाओं के ऊपर है । युवाओं को आत्मनिर्भरता और उद्यमिता की ओर अपना कदम बढ़ाना होगा । जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण, सामाजिक असमानता, भेदभाव, बेरोजगारी और गरीबी का समाधान खोजना पड़ेगा । भारतीय मजदूर संघ रोटी, कपड़ा और मकान के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान को जीवन की आवश्यकता मानता है। युवाओं को केवल अपने लिए नहीं बल्कि देश के समग्र विकास के लिए कार्य करना होगा । सरकारी नीतियों में अपनी दखल बढ़ाने के साथ-साथ कार्य और जीवन के संतुलन, समाज में भौतिकवाद का बढ़ना और नैतिक मूल्य में गिरावट को रोकना होगा। प्राकृतिक संसाधनों का सावधानी पूर्वक उपयोग , मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा । नई टेक्नोलॉजी की चुनौतियों को देखते हुए भारत केंद्रीत नए सिस्टम खडे करने की जिम्मेदारी भी युवाओं के कंधों पर है । उन्होंने कहा भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ता अपने संस्कारों के बल पर इन सब जिम्मेदारियां को उठाने के लिए सक्षम है और इसी के अनुरूप कार्य करेंगे।
भारतीय मजदूर संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक कुमार ने युवा श्रमिकों को भारतीय मजदूर संघ के इतिहास , रीति नीति और पुराने कार्यकर्ताओं के त्याग , तपस्या और बलिदान के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि सबसे बड़ा श्रम संघ होने के नाते समाज में हमारी जिम्मेदारी भी बड़ी है और हमे समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करना होगा।
सम्मेलन में श्री विपिन शर्मा प्रदेश अध्यक्ष स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा ने भी विचार रखे।मंच संचालन श्री नीरज त्यागी और अध्यक्षता श्री नीरज मावी जिलाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ फरीदाबाद ने की।
कार्यक्रम में प्रदेश के 180 युवा श्रमिकों की भागेदारी रही और सभी श्रमिक पूरे जोश में दिखे ।