रांची। एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के शिक्षकों ने सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय का घेराव किया. सभी पारा शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के संयोजक सिंटू सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के चुनाव आचार संहिता से पहले पारा शिक्षक स्थायीकरण वेतन नियमावली को पारित नहीं किया तो आगामी चुनाव में पूरा 65 हजार पारा शिक्षकों का परिवार भाजपा के विरुद्ध खड़ा रहेगा, तो इनका 65 पार का नारा टेढ़ी खीर हो जायेगी। उन्होंने कहा कि इस बात की घोषणा यहां से कर के जायेंगे।
इससे पहले शिक्षा मंत्री नीरा यादव के साथ पारा शिक्षकों से कई दौर की बैठकें हो चुकी है। दुर्गा पूजा से पहले भी एक दौर की बैठक शिक्षक संघ और विभागीय मंत्री के बीच हुई थी. जिसमें सरकार की ओर से कहा गया था, कि पारा शिक्षक लिखित रूप में अपनी मांगों को दे, जिसके बाद सरकार नई नियमावली बनाएगी. हालांकि पारा शिक्षक संघ ने सरकार के इस प्रस्ताव पर उसी समय असहमति दर्ज करा दी थी. इनका कहना था कि सरकार के समक्ष कई बार लिखित सुझाव दिया जा चुका है, जिसपर सरकार अमल नहीं कर रही है।