Ratlam: भारतीय जनता पार्टी के कई स्टार प्रचारकों का दौरा रतलाम जिले के लिए बन रहा है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) द्वारा दौरे की शुरूआत करने के बाद आज केंद्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर आलोट विधानसभा क्षेत्र के बड़ावदा में सभा लेंगे। तत्पश्चात रतलाम में कोर ग्रुप की बैठक को संबोधित करेंगे।
इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) तथा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित सभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) का तो कार्यक्रम निर्धारित हो चुका है। वे 4 नवंबर को बंजली हवाई पट्टी के निकट सभा को संबोधित करेंगे। उनकी सभा की व्यवस्था की तैयारियां राष्ट्रीय स्तर पर जहां तेजी से हो रही है वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी व्यवस्था को लेकर लगातार बैठकें कर रहे है, ताकि किसी प्रकार की असुविधा प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान न हो। प्रधानमंत्री के साथ दौरे में ओर कौन आएगा इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है लेकिन बताया जा रहा है कि आसपास विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों को प्रधानमंत्री के साथ मंच पर आमंत्रित किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : –मुख्यमंत्री नीतीश ने शिक्षक भर्ती में अनियमितता के आरोप को किया खारिज
नामांकन वापसी के बाद स्थिति साफ होगी
नामांकन फार्मों की जांच के बाद अब 47 प्रत्याशी मैदान में रह गए है। नाम वापसी के बाद 2 नवंबर को स्थिति स्पष्ट होगी। दोनों ही दलों के नेता अपने बागी प्रत्याशियों को नाम वापसी के लिए मना रहे है। कितने प्रत्याशी पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में बैठते है यह स्थिति भी आज साफ होगी। कुल 54 उम्मीदवारों में से जिन सात उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र निरस्त हुए वे अपने उम्मीदवारों के डमी उम्मीदवारों के रुप में खड़े थे, केवल जावरा के हिम्मत श्रीमाल ने इस आशा के साथ नामांकन फार्म दाखिल किया शायद कभी उन्हें पुन: टिकिट मिल जाए, लेकिन कांग्रेस के विरेन्द्रसिंह सोलंकी के पास अधिकृत सिम्बाल का प्रमाणपत्र मिलने के कारण पार्टी से भरा उनका नामांकन खारिज कर दिया गया। जिन उम्मीदवारों ने पार्टी के उम्मीदवार के रुप में नामांकन फार्म भरा था और उन्हें चिन्ह नहीं मिला उनके नामांकन स्वयं खारिज हो गए।
अब वे उम्मीदवार मैदान में रह गए जिन्होंने निर्दलीय रुप में नामांकन फार्म भरा था। आलोट में किसी का नामांकन निरस्त नहीं हुआ, यहां फिलहाल 11 उम्मीदवार मैदान में है। रतलाम में 11 अभ्यार्थियों में से 2 के निरस्त हुए अब 9 नामांकन बचे है। ग्रामीण में 3 लोगों के नामांकन निरस्त हुए अब 5 नामांकन बचे है। सैलाना में 11 अभ्यार्थियों में से 2 के नामांकन निरस्त हुए अब 11 नामांकन बचे है। जावरा में 1 निरस्त हुआ है 10 अभ्यार्थी बचे है । इस प्रकार नाम निर्देश पत्रों की सवीक्षा उपरांत 47 उम्मीदवार शेष रहे है। इनमें से कितने अपना नाम वापस लेते है यह आज 2 तारीख की शाम को पता लगेगा।