न्यूयार्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) अमेरिका की राजकीय यात्रा पर मंगलवार की रात न्यूयॉर्क पहुंच गए। बड़ी संख्या में एयरपोर्ट पर मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने मोदी का स्वागत किया और मोदी-मोदी के नारे लगाए। पीएम मोदी 21 जून को 180 देशों के लोगों के साथ UN में योग करेंगे। पीए मोदी 22 जून को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने 22 जून को प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में व्हाइट हाउस में राजकीय रात्रिभोज का आयोजन किया है।यह दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले उन्होंने 2016 में अमेरिकी संसद को संबोधित किया था।
मोदी मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों के दो दर्जन से अधिक विचारकों और विशेषज्ञों से मुलाकात करेंगे जिनमें नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री, कलाकार, वैज्ञानिक, विद्वान, उद्यमी, शिक्षाविद और स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क, अंतरिक्ष विज्ञानी और लेखक नील डिग्रेसी टाइसन, नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री पॉल रोमर, लेखक निकोलस नासिम तालिब और निवेशक रे डालियो से मुलाकात कर सकते हैं।