मध्यप्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) रविवार को झाबुआ में जनजातीय सम्मेलन को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में मोदी ने मिशन 2024 लोकसभा चुनाव का आगाज भी किया। जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि, झाबुआ जितना मध्य प्रदेश से जुड़ा है उतना ही गुजरात से भी जुड़ा हुआ है। MP में डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड के साथ काम कर रही है। हिंदुस्तान के कोने-कोने में MP जैसा मूड है।
2024 चुनाव में कांग्रेस का सफाया तय:
PM ने कहा कि, “यहां आपके बीच आने से पहले मैंने देखा कि मेरी यात्रा को लेकर खूब चर्चाएं की गयी हैं। कुछ लोग कह रहे थे कि, Modi मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में झाबुआ से लोकसभा की लड़ाई का आगाज करेगा। मैं बता देना चाहता हूं कि Modi लोकसभा चुनाव(Lok Sabha elections) के प्रचार के लिए नहीं आया है। Modi सेवक के तौर पर ईश्वर रूपी जनता-जनार्दन का आभार करने आया है”।
एनडीए(NDA) के 400 सीट जीतने के दावे पर PM ने कहा कि, मध्य प्रदेश में विधानसभा के नतीजों से आप पहले ही बता चुके हैं कि, लोकसभा के लिए आपका मूड क्या रहने वाला है। इसलिए इस बार विपक्ष के बड़े-बड़े नेता पहले से ही यह कहने लगे हैं कि 2024 में 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार। 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस(Congress) की छुट्टी हुई थी, और 2024 के लोकसभा चुनाव में उसका सफाया होना तय है।
कांग्रेस के रवैये से बना था बीमारू राज्यः
पीएम ने कहा कि बीते सालों में मध्य प्रदेश ने 2 अलग-अलग दौर देखे हैं। पहला डबल इंजन सरकार का और दूसरा कांग्रेस के जमाने का काला दौर। कम उम्र के युवाओं को शायद याद भी नहीं होगा, आज विकास के रास्ते पर तेजी से दौड़ रहा मध्य प्रदेश BJP सरकार के आने से पहले देश के सबसे बीमारू राज्यों में गिना जाता था।
MP को बीमारू बनाने के पीछे बड़ी वजह थी कांग्रेस का रवैया। गांव, गरीब और आदिवासी इलाकों को लेकर Congress का नफरत भरा रवैया इसके लिए जिम्मेदार है। इन लोगों ने कभी आदिवासी समाज के विकास की चिंता नहीं की और न उसके सम्मान के बारे में सोचा। बता दें कि, पीएम ने इस अवसर पर झाबुआ जिले में 7,300Cr रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।
2024 में MP की यह पहली यात्रा
कुछ महीनों में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस साल मध्य प्रदेश में PM मोदी की यह पहली यात्रा है। देशभर में आदिवासियों के लिए मध्य प्रदेश में सबसे अधिक लोकसभा सीटें आरक्षित हैं। MP में आदिवासियों के लिए 6 लोकसभा सीट आरक्षित हैं।
सरकार की तरफ़ से जारी जानकारी के मुताबिक, अपनी इस यात्रा के दौरान मोदी MP की आहार अनुदान योजना के तहत करीब 2Lakh महिला लाभार्थियों को मासिक किस्त भी देंगे। इस योजना के जरिए विशेष रूप से पिछड़ी जनजातियों की महिलाओं को पौष्टिक भोजन देने के लिए 1,500 रुपये हर महीने दिए जाते हैं। साथ ही PM मोदी प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत 1.75Lakh ‘अधिकार अभिलेख’ (भूमि अधिकारों का रिकॉर्ड) भी वितरित करेंगे।