सागर : मध्य प्रदेश में सागर जिले के बड़तूमा में 100 करोड़ की लागत से 11 एकड़ भूमि में संत रविदास (Saint Ravidas) का भव्य और ऐतिहासिक मंदिर तथा विशाल स्मारक बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को बड़तूमा पहुंचकर संत रविदास मंदिर (Sant Ravidas Temple) और स्मारक की आधारशिला रखी। इस मौके पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने वैदिक मंत्रों के बीच विधि-विधान से यहां संत रविदास भव्य मंदिर और स्मारक का भूमि-पूजन किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री की मौजूदगी में प्रदेश में पांच स्थानों से निकली समरसता यात्राओं का भी समापन हुआ। प्रधानमंत्री ने यहां संत रविदास मंदिर का माडल भी देखा। मुख्यमंत्री चौहान ने उन्हें मंदिर निर्माण के संबंध में जानकारी दी। इसके बाद प्रधानमंत्री ढाना में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री को सुनने के लिए सभास्थल पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें : – आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूती देगा नैनो डीएपी: अमित शाह
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री चौहान ने विगत 08 फरवरी को संत रविवाद जयंती के मौके पर यहां मंदिर और स्मारक निर्माण की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद यहां भव्य निर्माण किया जा रहा है। संत रविदास का नागर शैली से पत्थरों का भव्य मंदिर का निर्माण लगभग 10 हजार वर्गफिट क्षेत्रफल में किया जाएगा। साथ ही संस्कृति एवं रचनात्मक विशेषता के साथ संत रविदास के दर्शन को प्रदर्शित करने वाली एक विशेष शैली के इंटरप्रिटेशन म्यूजियम का निर्माण किया जाएगा।