नागपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विक्रम संवत नववर्ष के मौके पर 30 मार्च की सुबह नागपुर पहुंचे। पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रेशम बाग स्थित संघ मुख्यालय गए। यहां पर पीएम मोदी ने संघ के संस्थापक डॉ. हेडगेवार और दूसरे संघ प्रमुख माधव सदाशिव गोलवलकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी के साथ इस मौके पर मौजूदा संघ प्रमुख मोहन भागवत और भैयाजी जोशी मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने संघ के संस्थापकों को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद रेशम बाग संकुल में रखी गई विजिटर बुक में संदेश लिखा।
प्रधानमंत्री मोदी ने स्मृति मंदिर में आरएसएस के संस्थापक हेडगेवार की समाधि स्थल पर भी पुष्प अर्पित किए।
प्रधानमंत्री मोदी ने नागपुर के स्मृति मंदिर में आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ-साथ उन्हें नमन किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने स्मृति मंदिर में आरएसएस के संस्थापक को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद फोटो भी खिंचवाई।