नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के लाए अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देते हुए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने LIC की सराहना की।
उन्होंने कहा कि LIC को लेकर कहा गया था कि LIC डूब रहा है।
गरीब का पैसा कहां जाएगा, लेकिन आज LIC लगातार मजबूत हो रही है। शेयर मार्केट में रुचि रखने वालों को ये गुरुमंत्र है कि जिस सरकारी कंपनी को विपक्ष गाली दे, उसमें दांव लगा दीजिए सब अच्छा होगा।
उन्होंने कहा कि विपक्ष ने कहा था कि बैंकिंग सेक्टर बर्बाद हो जाएगा। विदेश से विद्वान लाकर ऐसा बुलवाया गया, लेकिन जब इन्होंने बैंकों का बुरा चाहा तब पब्लिक सेक्टर बैंक का नेट प्रॉफिट दो गुना से अधिक हो गया। विपक्ष ने फोन बैंकिंग घोटाले की बात की थी। इसके कारण देश को NPA के गंभीर संकट में डुबो दिया था, लेकिन उन्होंने जो NPA का अंबार लगाया था, उसे पार करके हम आगे निकल चुके हैं।