नई दिल्ली| देश में बढ़ते कोरोना वायरस के महासंकट से उभरने के लिए पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये गुरुवार को बैठक की|
पीएम ने कहा कि देश को अभी लॉकडाउन की जरूरत नहीं है| उन्होंने कहा कि देश में एक बार फिर चुनौतीपूर्ण स्थिति बन रही है और हमे इस चुनौती से लड़ने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा|
कोरोना की चुनौती से लड़ने के लिए पीएम मोदी की दस बड़ी बातें-
- कोरोना की रोकथाम के लिए ट्रैकिंग और ट्रेसिंग बहुत जरूरी
- माइक्रो कन्टेनमेंट जोन पर फोकस जरूरी
- 70% तक आरटी-पीसीआर टेस्ट का लक्ष्य पूरा करना होगा
- जल्द से जल्द वैक्सीनेशन को पूरा करना होगा
- वैक्सीनेशन के बाद भी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी
- 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण शीघ्र पूर्ण किया जाए
- 11 से 14 अप्रैल तक मनाएं टीका उत्सव
- कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से भयभीत ना होकर टेस्टिंग पर ध्यान देना है|
- नाईट कर्फ्यू को कोरोना कर्फ्यू के नाम से याद रखना है
- संक्रमण पहले से ज्यादा, लेकिन अभी लॉकडाउन की जरूरत नहीं