Begusarai: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (pm narendra modi) रेलवे के आधुनिकीकरण और स्टेशनों के अमृत स्टेशनों में परिवर्तित करने के बड़े अभियान की शुरुआत छह अगस्त को करेंगे। कार्यक्रम की जोरदार तैयारी चल रही है।इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर, समस्तीपुर, दीनदयाल उपाध्याय, धनबाद और दानापुर मंडलों के कुल 50 स्टेशनों के आधुनिकीकरण और अमृत स्टेशनों में शामिल कर निर्माण कार्य की शुरुआत करेंगे।
पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के जेडआरयूसीसी (zrucc) सदस्य अमरेन्द्र कुमार अमर ने सोमवार को बताया कि इसके प्रथम चरण में बेगूसराय जिला में स्थित समस्तीपुर मंडल के सलौना तथा सोनपुर मंडल के लखमीनिया स्टेशन के जीर्णोद्धार तथा सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : –
BJP के राष्ट्रीय महामंत्री संतोष की मौजूदगी में भाजपा की दूसरे दिन की बैठक शुरू
उन्होंने बताया कि सोनपुर मंडल के दस, समस्तीपुर मंडल के 12, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के साथ धनबाद मंडल के 15 और दानापुर मंडल के 13 स्टेशनों का प्रधानमंत्री प्रथम चरण में कार्यारंभ करेंगे। बेगूसराय एवं बरौनी स्टेशनों का काम द्वितीय चरण के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल है।
उन्होंने बताया कि छह अगस्त को शुभारंभ के समय इन स्टेशनों पर रेलवे पंडाल बना कर विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगा। जिसमें प्रधानमंत्री ऑनलाइन माध्यम से कार्यों का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण स्टेशनों पर किया जाएगा। जिसमें रेलवे के अधिकारी के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।