स्वदेश संवाददाता
इचाक : होली में विधि व्यवस्था बनाए रखने और हुडदंगियों तथा अवैध शराब कारोबारी पर नकेल कसने को लकर इचाक पुलिस द्वारा शुक्रवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न जंगलों में छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान डांगी जंगल में चलाए गए छापामारी के क्रम में पुलिस ने अवैध महुआ शराब बनाने की भट्ठियां को तोड़कर नष्ट कर दिया।जबकि मौके से बरामद चार क्विंटल जावा महुआ को नष्ट कर दिया।थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया की पुलिस के जंगल में घुसने की खबर से कारोबारी जंगल की ओर भाग निकले ।उन्होंने बताया की निर्माण स्थल से बरामद शराब,ड्रम, कनस्तर, कोयला,तसला समेत अन्य औजार को आग के हवाले कर दिया ।उन्होंने बताया कि इसके अलावा करियातपुर,मांगुरा, देवकुली आदि गांव में अवैध ढंग से बेचे जा रहे शराब के दुकानों को नष्ट किया गया।बताया की पुलिस की करवाई से कारोबारियों में खलबली मची है।थानेदार ने बताया कि अवैध कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा ।उन्होंने ऐसे कारोबारियों को आदत से बाज आने की नसीहत दिया है।