Solan: सोलन पुलिस द्वारा अभी तक बाहरी राज्यों के 46 नशा तस्करों को हिरासत में लिया गया है । इनमें मुख्यता दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि राज्यों के रहने वाले हैं ।
पकड़े गए अपराधियों में 4 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल है। इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाये जा रहे हैरोइन तस्करी के 6 बड़े नेटवर्को को पुलिस ने ध्वस्त किया है, जिससे युवाओं को हैरोइन की आपूर्ति बंद हुई है।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि सोलन पुलिस द्वारा अभी तक 92 मामले एन.डी.पी.एस एक्ट के अंतर्गत दर्ज किए है, जिनमें कुल 182 आरोपीयों को गिरफ़्तार किया गया है ।
उन्होंने कहा कि सितंबर महीने में पुलिस टीम ने सोलन ज़िला में सक्रिय सबसे बड़े नशा तस्कर हरिंदर मांटा (37) पुत्र बांका राम निवासी गांव ढाक तहसील चिड़गाँव जिला शिमला , जिसने सोलन शहर में दो युवाओं को क़रीब 11 ग्राम हैरोइन सप्लाई की थी ।
गौरतलब है कि हरिंदर मांटा को पिछले वर्ष भी 150 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ़्तार किया गया था।
हरिंदर मांटा की निशानदेही पर उसे हैरोइन सप्लाई करने वाले आरोपी अरुण यादव (28) पुत्र यशपाल यादव निवासी मोहल्ला अहीर टोला जिला बदायूं उत्तर प्रदेश को सोलन पुलिस ने 101 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया था । जिसके बाद कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस ने सतीश ( 28) पुत्र ईश्वर सिंह निवासी बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश जो इसे नशा सप्लाई करता था , हिरासत में लिया ।
इसे पुलिस ने रिमांड पर लेकर, इस नेटवर्क के सरग़ना आरोपी जिसके पास इस नशे की तस्करी से कमाए गए पैसे का सबसे बड़ा भाग जाता था जिसका नाम समीर श्रीवास्तव ( 40) पुत्र अरुण श्रीवास्तव निवासी उत्तम नगर दिल्ली, उम्र 40 वर्ष को सोलन पुलिस की टीम ने दिल्ली से गिरफ़्तार किया। आरोपी समीर के ख़िलाफ़ शिमला जिला के थाना ढली में क़रीब 18 ग्राम हैरोइन सप्लाई करने का मुक़दमा पचले दर्ज है। जिसमें इसे शिमला पुलिस को कस्टडी ट्रांसफ़र कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें : –सोनीपत: कष्ट निवारण समिति बैठक में 18 में से 17 शिकायतों का समाधान
इन सभी आरोपियों की गहनता से जाँच पड़ताल की गई और इनके नेटवर्क के तीन और बड़े नशा तस्कर सोनू ( 23) निवासी बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश, उदयवीर सिंह ( 23) बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश और प्रेम चंद ( 36) बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश को सोलन पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर, सिकंदराबाद और ढिबाई इलाक़ों से गिरफ़्तार किया गया। इन 9 आरोपियों में से 8 आरोपी अभी न्यायिक हिरासत में हैं। जबकि आरोपी प्रेमचन्द अभी 4 दिन की पुलिस रिमांड पर है।
गौरव सिंह ने बताया कि इस नेटवर्क का मुख्य हैरोइन सप्लायर प्रेमचन्द है और नेटवर्क में पैसे का मुख्य लेन देन करने वाला आरोपी समीर है । इसके अलावा बाक़ी सभी आरोपी तस्कर है।
इस नेटवर्क में गिरफ़्तार 6 आरोपी जो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और दिल्ली के है, वो सभी हैरोइन तस्करी से पैसा कमाने के लिए करते हैं ।
उन्होंने बताया कि यह तस्कर ख़ुद हैरोइन का नशा नहीं करते हैं बल्कि दूसरे युवाओं को नशा बेचकर उन्हें नशे का आदी बनाते हैं।
इसके साथ ही हाल ही में सोलन पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा दो आरोपीयों को क़रीब 32 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ़्तार किया गया है। इनमें सुरेश कुमार ( 31) पुत्र प्यारे लाल निवासी गांव – बनी बासा, डाकघर खुनी, तहसील ननखड़ी, जिला शिमला तथा रोहित चौहान ( 32) पुत्र जोगेश्वर सिंह निवासी गांव भमनोली, डा0 खुनी, त0 ननखड़ी, जिला- शिमला शामिल हैं।
इसके अलावा अर्की थाना की टीम द्वारा भी क़रीब 10 ग्राम हैरोईन के साथ दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है । जिसमें तिलक राज गौतम (25) पुत्र लेखराज गौतम निवासी गांव-रिजैरी, डा0 बलेरा, अर्की, जिला-सोलन व भवानी सिंह उर्फ भानु (25) पुत्र जय सिंह निवासी गांव बडोग, अर्की, जिला-सोलन है।