Shimla: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मॉनसून के कहर के बीच सड़क हादसे भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। चम्बा जिला के तीसा थाना क्षेत्र में पुलिस जवानों से भरी एक बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़कने के बाद सियोल नदी में जा गिरी। बोलेरो में हिमाचल की पुलिस बटालियन के नौ जवान और दो स्थानीय लोग सवार थे। इस दर्दनाक हादसे में वाहन में सवार छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चालक और पांच पुलिसकर्मी शामिल हैं। चार लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती किया गया है। नदी के तेज बहाव में एक लापता है। बोलेरो के लुढ़कने पर कुछ लोग छिटक कर बाहर आने से बाल-बाल बच गये। हालांकि, वे गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं। हादसे का पता लगते ही तीसा पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। रेस्क्यू आॅपरेशन में एनडीआरएफ की टीम ने भी सहयोग किया। तीसा पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें : –नीतीश सरकार के लिए आंखें खोलने वाला सीएजी की रिपोर्ट, पड़ोसियों से छूटा पीछे ाप्रति व्यक्ति