Dantewada: भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छग रायपुर के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण-2023 के तहत दन्तेवाड़ा जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 88-दंतेवाड़ा (अजजा) के अंतर्गत 06 स्थल परिवर्तन, 06 भवन परिवर्तन एवं 09 नाम परिवर्तन का प्रस्ताव मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की सहमति उपरांत आयोग को प्रेषित की गई थी। आयोग के अनुमोदन पश्चात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 88-दंतेवाड़ा (अजजा) के 273 मतदान केन्द्रों की सूची का अंतिम प्रकाशन 01 अगस्त 2023 को कर लिया गया है। 12 अगस्त (शनिवार) 13 अगस्त (रविवार) एवं 19 अगस्त (शनिवार) 20 अगस्त (रविवार) को मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन किये जाने के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को आज गुरुवार को अवगत कराया गया।
ये भी पढ़ें : –
फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 कार्यक्रम के अनुसार एकीकृत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन समस्त मतदान केन्द्रों में कर लिया गया है, साथ ही सेवा निर्वाचक मतदाताओं का प्रकाशन भी कर लिया गया है। आयोग के निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को नि:शुल्क मतदान केन्द्रों की सूची, मतदाता सूची एवं फोटो रहित मतदाता सूची की सीडी एवं सेवा निर्वाचकों की सूची प्रदाय करने के संबंध में बैठक आयोजित कर प्रदाय किया गया है। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 कार्यक्रम अनुसार 31 अगस्त 2023 तक प्रत्येक मतदान केन्द्र में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, मतदाता सूची में विलोपन कराने, संशोधन एवं स्थानांतरण कराने हेतु दावा आपत्ति प्राप्त किया जाएगा।