Dharmshala: केंद्रीय पेट्रोलियम और प्रकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह (hardip singh) पूरी ने बताया कि प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत हिमाचल में अब तक एक लाख, 40 हजार, 798 एलपीजी गैस कनेक्शन जारी किए गए हैं। संसद में हिमाचल से राज्य सभा सदस्य प्रोफेसर डॉक्टर सिकंदर कुमार द्वारा पूछे गए सवाल के जबाव में केंद्रीय मंत्री ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गरीब परिवारों को स्वच्छ ईंधन प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश में योजना शुरू होने से लेकर एक जुलाई 2023 तक एक लाख, 40 हजार, 798 एलपीजी गैस कनेक्शन जारी किये गए हैं
ये भी पढ़ें : –आजादी के संघर्ष को बयां करते ‘दास्तान-ए-आजादी’ कार्यक्रम सराहनीय : सीएम बघेल
उन्होंने जिला बार ब्यौरा देते हुए बताया कि प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत बिलासपुर जिला में 15,306 गैस कनेक्शन, चम्बा जिला में 19,547 गैस कनेक्शन, हमीरपुर जिला में 2,496 गैस कनेक्शन, कांगड़ा जिला में 24,837 गैस कनेक्शन, किन्नौर जिला में 130 गैस कनेक्शन, कुल्लू जिला में 15,169 गैस कनेक्शन, लाहौल स्पीति जिला में 83 गैस कनेक्शन, मण्डी जिला में 24,419 गैस कनेक्शन, सिरमौर जिला में 11,531 गैस कनेक्शन, सोलन जिला में 11,553 गैस कनेक्शन और ऊना जिला में 11,287 गैस कनेक्शन जारी किये गए हैं।