Ayodhya: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि रामनगरी में स्वच्छता का कुंभ मॉडल लागू करें ताकि स्वच्छतम और सुंदरतम नजर आये।
सीएम ने मंगलवार को विकास कार्यों की हकीकत देखी और कहा कि सड़कों पर कहीं भी धूल उड़ती न दिखे, शौचालयों की प्रतिदिन सफाई हो।
इस दौरान सीएम योगी (Chief Minister Yogi Adityanath) ने साधु-संतों का हालचाल भी जाना। मुख्यमंत्री कुबेर टीला भी गये, जहां जटायु को नमन किया। वहीं, विकास कार्यों को लेकर अफसरों को निर्देश दिया कि 22 जनवरी के बाद यहां श्रद्धालुओं व पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि होगी। लिहाजा हर काम गुणवत्तापूर्ण और समय से हो। लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने नगर निगम द्वारा बनायी जा रही टेंट सिटी का अवलोकन किया। 22 जनवरी के बाद रामनगरी में आनेवाले दर्शनार्थियों के रहने की व्यवस्था के दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि बरसात के मौसम में यहां दिक्कत न हो, इसका ध्यान रखा जाये। संकटमोचन हनुमानगढ़ी व रामलला के दर्शन-पूजन के उपरांत मुख्यमंत्री कुबेर टीला गये, यहां जटायु जी को नमन किया। यहां से मुख्यमंत्री नगर निगम जलकल भवन बेनीगंज अमानीगंज का निरीक्षण किया। यहां मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों को देखा। मुख्यमंत्री ने पंचवटी आश्रम का भी जायजा लिया। उन्होंने मणिराम दास छावनी में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास (Mahant Nritya Gopal Das) से भेंट-वार्ता की। उनका कुशलक्षेम जाना। राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर उनसे चर्चा भी की। मुख्यमंत्री दिगम्बर अखाड़ा भी गये।