बड़कागांव।
बड़कागांव अधिकतर लोगों का मानना है कि सखुआ का पेड़ सिर्फ जंगलों में ही लगते हैं लेकिन पर्यावरणीय विद हेल्थ होम के प्रोपराइटर प्रवीण कुमार ने असंभव को संभव कर दिखाया है । उन्होंने सूर्य मंदिर के सामने अपने बगान में सखुआ का पेड़ लगाए हैं । जिसकी लंबाई 30 फीट, 20 फीट, 4 फीट, 2 फीट है। इस शखुआ के पेड़ के बारे में कांडतरी वन समिति के सदस्य एवं सहायक शिक्षक कुलेश्वर कुमार ने प्रवीण कुमार से मुलाकात सखुवा का पेड़ लगाने की विधि को जानने का प्रयास किया। प्रवीण कुमार ने दावा करते हुए बताया कि मई- जून के महीने में हीं इस सखुआ के पेड़ को लगाने का समय होता है। सखुवा का पेड़ लगाने का विधि बहुत सरल है। सबसे पहले सुखवा के पेड़ के नीचे झाड़ू लगा लीजिए, उसके बाद सुखवा के बीज को पेड़ से तोड़िए और 2 से 3 घंटे के अंदर उस बीज को जमीन या ट्यूब में लगाइए और समय-समय पर पानी देते जाइए, वह अंकुरित होकर धीरे-धीरे बढ़ते जाएगा। अगर तीन-चार घंटा के बाद अगर आप लगाते हैं तो वह सक्सेस नहीं कर सकता है। कुलेश्वर कुमार ने प्रवीण कुमार से कांडतरी वन समिति के मासिक बैठक में शामिल होने का आग्रह किया ताकि समिति के सदस्य इस विधि को जान सकें। उन्होंने आमंत्रण को स्वीकार करते हुए कहा मुझे पर्यावरण के प्रति काफी लगाव है मैं वन समिति के मासिक बैठक में जरूर पहुंचूंगा।