नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुए बड़े और घटक हिंसा के मामले में सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है कि केंद्र सरकार को निर्देश दिया जाए कि वह पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करे।यह याचिका सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता वकील घनश्याम उपाध्याय की ओर से दाखिल की गई है और उसमें कहा गया है कि अनुच्छेद-356 का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।
ज्ञात हो कि चुनाव के बाद बीजेपी के सपोर्टरों की हत्या हुई थी। इस मामले में भी एसआईटी से जांच करवाने की गुहार लगाई गई है।
याचिका में आरोप लगाया गया है कि ये हत्याएं टीएमसी के लोगों द्वारा की गई है। 2021 के विधानसभा चुनाव में जिन्होंने बीजेपी को वोट दिया है उनकी सुरक्षा को नजरअंदाज कर दिया गया है। राजनीतिक पार्टी का इस तरह से जो रवैया है वह तानाशाही वाला रवैया है।
गौरतलब है कि याचिका दाखिल करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से उस मामले में जवाब दाखिल करने को कहा है। साथ ही राज्य में हुए 2 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की जांच सीबीआई कर रही है।