पूर्वी चंपारण। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को मोतिहारी पहुंचे। हैलीपैड से वे खुली गाड़ी से लोगों का अभिवादन करते हुए मंच तक पहुंचे। खुली गाड़ी में उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे दरभंगा एयरपोर्ट, हेलिकॉप्टर से मोतिहारी रवाना, नीतीश ने जताया आभार
इस दौरान उनकी गाड़ी पर फूलों की बारिश होती रही। लोग भारत माता की जय की नारे लगाते रहे। उल्लेखनीय है,कि पीएम मोदी ने मोतिहारी के इस भव्य कार्यक्रम के दौरान बिहार को 7,196 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत की। जिसमे सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय की 1,173 करोड़, इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की 63 करोड़, रेलवे की 5,398 करोड़ की परियोजनाएं शामिल है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने पीएम आवास योजना के 40 हजार लाभार्थियों को 162 करोड़ ट्रांसफर किये। साथ साथ करीब 12 हजार लाभार्थियों का वर्चुअल तरीके गृह प्रवेश कराया गया। उन्होने पूर्वी चंपारण के लिए 700 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने 4 अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमे राजेन्द्र नगर टर्मिनल (पटना से नई दिल्ली),दरभंगा से लखनऊ (गोमती नगर),बापूधाम (मोतिहारी से दिल्ली) (आनंद विहार टर्मिनल) मालदा टाउन से लखनऊ (गोमती नगर) शामिल है।