New Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को कॉप-28 के विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (President Mohammed bin Zayed Al Nahyan) और संयुक्त राष्ट्र (यूएन) UN के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Secretary General Antonio Guterres) सहित अनेक वैश्विक नेताओं से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “वैश्विक जलवायु कार्रवाई के लिए एक महत्वपूर्ण मंच, कॉप-28 शिखर सम्मेलन में शामिल होने पर खुशी हुई। स्थायी भविष्य के लिए सार्थक संवाद और सहयोग में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं।” उन्होंने आगे कहा कि मैं गर्मजोशी से किए गए स्वागत के लिए अपने भाई मोहम्मद बिन जायद और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस को धन्यवाद देता हूं।
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने जॉर्डन (Jordan) के राजा अब्दुल्ला द्वितीय (king abdullah ii), उज़्बेकिस्तान (Uzbekistan) गणराज्य के राष्ट्रपति शौकत मिर्ज़ियोयेव (President Shavkat Mirziyoyev), ताजिकिस्तान (tajikistan) के राष्ट्रपति इमोमाली रहमोन (President Emomali Rahmon), संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) के उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम (Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum) और नीदरलैंड (Netherlands) के प्रधान मंत्री मार्क रूटे (Prime Minister Mark Rutte) से भी मुलाकात की।
ये भी पढ़ें : –मुख्यमंत्री हेमंत ने बीएसएफ के स्थापना दिवस पर दी बधाई
मोदी ने एक्स पर लिखा, “कॉप-28 में जॉर्डन के महामहिम राजा अब्दुल्ला द्वितीय (His Majesty King Abdullah II of Jordan at COP-28) से मिलकर खुशी हुई। हमारी चर्चाएं समृद्ध थीं और हमारे देशों की गहरी दोस्ती को प्रतिबिंबित करती थीं। अपने संबंधों को और मजबूत करने के लिए तत्पर हूं।’”
Earlier this evening, PM @narendramodi landed in Dubai, where he was received by HH Sheikh Saif bin Zayed Al Nahayan, Deputy PM and Interior Minister. pic.twitter.com/Zfnpum1G85
— PMO India (@PMOIndia) November 30, 2023
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “दुबई में कॉप-28 के मौके पर उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्ज़ियोयेव और ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमोन के साथ सार्थक बातचीत।”
प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से मिलना सौभाग्य की बात थी। विभिन्न मुद्दों पर उनका दूरदर्शी नेतृत्व वास्तव में सराहनीय है।
मोदी ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “नीदरलैंड के अपने मित्र मार्क रुटे के साथ विचारों का आदान-प्रदान करना हमेशा ताज़ा होता है।”