Katihar: लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत् जिले के सभी प्रखंडों के सभी पंचायत में विभिन्न प्रकार की कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत जिला अंतर्गत सभी पंचायतों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता को लेकर स्कूली बच्चों के बीच स्वच्छता पर निबंध एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस संदर्भ में जिला समन्वयक अब्दुल कैयुम ने कहा कि विभागीय निदेशानुसार स्वच्छ गाँव समृद्ध गाँव के तहत् स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन विगत 15 सितंबर से आगामी 02 अक्टूबर 2023 तक किया जायेगा। इस दौरान जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में कई प्रकार की गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बॉल राईटिंग, गांव में व्यापक साफ-सफाई अभियान, सफाई कर्मी हेतु स्वच्छता शिविर, स्कूल आधारित गतिविधि, स्वच्छता की कक्षा, चुप्पी तोड़ो चर्चा करों, स्वस्थ्य रहो, स्कूल में चित्रकला एवं निबंधन प्रतियोगिता, संध्या चौपाल, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के प्रति लोगों को जागरूक करने, हमारा स्वच्छ गांव सेल्फी प्रतियोगिता, जीविका आधारित जन जागरूकता अभियान चलाया जाना है।
ये भी पढ़ें : –करमा पूजा की सरकारी छूटी 25 सितंबर को
अब्दुल कैयुम ने कहा कि इसी क्रम में निबंध एवं चित्रांकन प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूली बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल संचालन को लेकर जिला सलाहकार, संतोष कुमार, आलोक कुमार सहित अन्य प्रखंड स्तर पर प्रखंड समन्वयक, स्वच्छता पर्यवेक्षक सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी लगे हुए है ।