Chandigarh: पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ईटीओ ने कहा है कि पंजाब सरकार के राज्य के नौजवानों को अधिक से अधिक रोज़गार के मौके देने के मिशन के अंतर्गत पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) और पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड (पीएसटीसीएल) ने अप्रैल 2022 से अब तक नौजवानों को 3972 नौकरियां दी हैं।
गुरुवार को चंडीगढ़ में ईटीओ ने बताया कि पीएसपीसीएल ने राज्य के 3224 योग्य और हुनरमंद नौजवानों को रोज़गार मुहैया करवा कर सरकार मुहिम में योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि पीएसपीसीएल ने अपने खप्तकारों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के उदेश्य के साथ अप्रैल 2022 से जून 2023 तक सीधी भर्ती के अंतर्गत 2630 नौकरियां और तरस के आधार पर 463 नौकरियां प्रदान की हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने 6 जुलाई को एक समारोह में पीएसपीसीएल के 131 क्लर्कों को नियुक्ति पत्र सौंपे थे।
ये भी पढ़ें : –
UP में किसानों के लिए सौगात बनेगी ‘मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना’
बिजली मंत्री ने बताया कि पीएसटीसीएल ने अप्रैल 2022 से जून 2023 तक सीधी भर्ती के अंतर्गत 748 नौकरियां दी हैं। उन्होंने बताया कि पीएसपीसीएल ने एसडी ओज के 139 पदों पर भर्ती का इश्तिहार भी दिया गया है, जिसकी भर्ती प्रक्रिया इस साल सितंबर तक पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) में एसडी ओज के खाली पद भी इस भर्ती के द्वारा भरे जाएंगे।
बिजली मंत्री ने कहा कि पीएसपीसीएल, जो कि अलग-अलग श्रेणियों के एक करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं के घरों को बिजली पहुंचाने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के बिजली विभाग की सार्थक कदमों से ही संभव हो सका है कि इस साल 15325 मेगावाट बिजली की रिकार्ड सबसे अधिक मांग पूरी की गई है।