पटना: दीघा विधानसभा क्षेत्र के खाजपुरा में गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान शुक्रवार से क्षेत्र भ्रमण और बूथवार जन संपर्क अभियान शुरू करने पर सहमति बनी। स्थानीय विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पूरी मुस्तैदी के साथ चुनावी जंग में उतरने और एनडीए सरकार की विकास व जनहित से जुड़ी योजनाओं को हर मतदाता तक पहुंचाने की अपील की। हरियाणा के पूर्व मंत्री असीम गोयल ने बूथ सशक्तिकरण की रणनीति बनाने पर ज़ोर दिया।
यह भी पढ़े : शिवदीप लांडे ने आखिर क्यों अररिया और जमालपुर से चुनाव लड़ने का किया ऐलान
जिलाध्यक्ष रूप नारायण मेहता ने कहा कि 2025 में 225, फिर से नीतीश के नारे के साथ मैदान में कूदना है। सम्मेलन में जिला प्रभारी प्रेम चतुर्वेदी, पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम पांडेय, मंच और मोर्चा के पदाधिकारियों के अलावा प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।