श्रीनगर। पुलवामा हमले के एक साल पूरा होने पर जम्मू कश्मीर सीआरपीएफ स्पेशल जोन के डीजी जुल्फिकार हसन ने शुक्रवार को कहा कि पुलवामा आतंकी हमले की साजिश करने वालों को इस घटना के कुछ ही दिनों बाद उनके अंजाम तक पहुंचा दिया गया था। उन्होंने कहा कि इस हमले की साजिश में मदद करने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस हमले को अंजाम दिया था, उनका हिसाब किया जा चुका है।
उन्होंने आगे कहा कि इस हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) द्वारा की जा रही है और मेरा मानना है कि यह जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है। इस मामले में एनआईए ने बहुत प्रगति की है। उन्होंने कहा कि हमने शहीदों के परिवारों की देखभाल का जिम्मा लिया है और हम उसे बखूबी निभा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी 2019 में पुलवामा में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आतंकियों द्वारा सीआरपीएफ के काफि0ले पर आत्मघाती हमला किया गया था। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया था।