New Delhi : पीएम मोदी (PM MODI) पर ‘पनौती’ और ‘जेबकतरे’ वाले तंज पर चुनाव आयोग ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को नोटिस जारी किया और उनसे 25 नवंबर तक जवाब देने को कहा है। राहुल गांधी ने एक चुनावी सभा में पीएम मोदी को पनौती कहकर संबोधित किया था। कांग्रेस नेता के बयान पर बीजेपी ने इलेक्शन कमीशन के सामने शिकायत की थी। बीजेपी ने इसके अलावा राहुल गांधी को माफी मांगने को कहा था।
ये भी पढ़ें : –जनजातीय गौरव दिवस : अर्जुन मुंडा ने आदि-व्याख्यान कार्यक्रम का किया उद्घाटन, सरकार को सराहा
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप फाइनल में आॅस्ट्रेलिया से हार गयी थी। मैच में पीएम मोदी भी मौजूद रहे। इसके बाद विपक्ष ने टीम इंडिया की हार के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया। राहुल गांधी ने राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था- जब दो जेब कतरे किसी की जेब काटना चाहते हैं तो सबसे पहले क्या करते हैं? ध्यान हटाते हैं। एक आपके सामने आता है और पीछे से दूसरा जेब काटकर चला जाता है… हिंदुस्तान में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई है। आपने कभी इनके बारे में टीवी पर देखा है?… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम आपके ध्यान को इधर-उधर करने का है और अडानी का काम आपकी जेब काटने का है… कभी क्रिकेट मैच में चले जायेंगे वो अलग बात है कि हरवा देते हैं।