वायनाड : राहुल गांधी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट (Wayanad LokSabha Seat) से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। बता दे कि राहुल आज सुबह ही वायनाड पहुंचे और अपना नामांकन जमा करने के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचने से पहले कलपेट्टा से सिविल स्टेशन तक रोड शो किया। उन्होंने बहन प्रियंका गांधी और एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ जिला कलेक्टर को नामांकन पत्र सौंपा। पत्र सौंपने के बाद उन्होंने संविधान को बनाये रखने की शपथ पढ़ी, जिसके बाद कागजात जमा करने की प्रक्रिया समाप्त हुई।
राहुल गांधी ने कहा कि, यह चुनाव लोकतंत्र और भारत के संविधान के लिए लड़ाई है। एक तरफ वो ताकतें हैं जो इस देश के लोकतंत्र को, इस देश के संविधान को खत्म करना चाहती हैं। वहीं, दूसरी तरफ एक ताकत है जो संविधान की रक्षा कर रही है और हमारे देश के लोकतांत्रिक स्वरूप की रक्षा कर रही है। आप सभी के लिए यह बिल्कुल स्पष्ट है कि कौन किस तरफ है। यह बहुत स्पष्ट है कि कौन संविधान पर हमला कर रहा है, कौन इस देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला कर रहा है।