Patna| बीजेपी के नेता और पूर्व विधान पार्षद प्रो. रणबीर नंदन ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला किया। उन्होंने राहुल को ‘टेप-रिकॉर्डर’ कहा, उन्होंने कहा कि जिनकी अपनी कोई आवाज नहीं होती और जो सिर्फ वही सुनाते हैं, जो दूसरों द्वारा डाला जाता है। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि, वह आज जो दलितों और पिछड़ों की चिंता का ढोंग कर रहे हैं, उनके पूर्वजों ने इन वर्गों को अत्याचारों का शिकार बनाया था।
यह भी पढ़े: सीसीएल अरगड्डा पावर हाउस के ट्रांसफार्मर में लगी आग
मोदी सरकार ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा
नंदन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है, जो सभी जाति, धर्म और वर्ग के लोगों के लिए है। मोदी सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि गैस कनेक्शन, बैंक खाते, शौचालय जैसी सुविधाएं दलितों, पिछड़ों, वंचितों और आदिवासियों को मिलें।