किशनगंज: कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’(Bharat Jodo Nyay Yatra) ने बिहार में प्रवेश कर लिया है। बता दें कि, राज्य के सीमांचल क्षेत्र में मुस्लिम बहुल आबादी वाला जिला किशनगंज कांग्रेस पार्टी का गढ़ है। 2020 के विधानसभा चुनाव( State Legislative Assembly) अभियान के बाद यह राज्य का उनका पहला दौरा है।
बिहार में प्रवेश करने पर राहुल ने सीधा आरएसएस(RSS) और बीजेपी(BJP) पर निशाना साधा, लेकिन अपने भाषण में नीतीश को महागठबंधन छोड़कर वापस एनडीए(NDA) में जाने कि बात तक नहीं कही। उन्होंने सामाजिक न्याय का मुद्दा उठाया और जातीय जनगणना की मांग की।
उन्होंने यह भी कहा कि, हिंदुस्तान(Hindustan) की राजनीति में पद यात्रा का बहुत असर पड़ा है। बीजेपी के खिलाफ एक नई विचारधारा खड़ी हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में RSS और BJP की विचारधारा ने हिंसा और नफरत फैला रखी है।
यह भी बता दें कि, कांग्रेस(Congress) ने दावा किया कि नीतीश कुमार को भी निमंत्रण दिया गया था, जिसे नीतीश ने स्वीकार कर लिया था. कांग्रेस ने 22 जनवरी को बताया था कि नीतीश भी पूर्णिया में आयोजित रैली के दौरान राहुल गांधी के साथ मंच साझा करेंगे, लेकिन न्याय यात्रा के बिहार में प्रवेश करने से एक दिन पहले ही नीतीश राज्य में महागठबंधन और राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) से नाता तोड़ लिया।