नई दिल्ली: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कार्यालय और नियंत्रण कक्ष का दौरा किया। उन्होंने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को सभी निवारक उपाय करने का निर्देश दिया ताकि भविष्य में बालासोर जैसी घटना की पुनरावृत्ति से बचा जा सके। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे डिवीजनल कंट्रोल रूम ट्रेन संचालन का तंत्रिका केंद्र है। उन्होंने कहा कि डिवीजनल कंट्रोल सिस्टम प्राइमरी ऑपरेशंस को मैनेज करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण सिस्टम है, इसलिए दिल्ली डिवीजन कंट्रोल सिस्टम्स को कैसे अपग्रेड किया जाए और देश भर में कंट्रोल सिस्टम को और आधुनिक बनाया जाए, इसको लेकर आज बातचीत की। इस अवसर पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी, दिल्ली मण्डल के रेल प्रबंधक डिंपी गर्ग एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे। डिंपी गर्ग ने मंत्री को कंट्रोल रूम से अवगत करवाया।



