कोलकाता: भारतीय रेलवे ने बीते दो जून को बहनागा, जिला – बालासोर (ओडिशा) में 12841 शालीमार-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और 12864 एसएमवीटी बेंगलुरु हावड़ा में हुई रेल दुर्घटना में शामिल मृतकों के रिश्तेदारों/निकटस्थ के DNA नमूने एकत्र करने का निर्णय लिया है, ताकि अज्ञात शवों की पहचान किया जा सके।
रेलवे ने अनुरोध किया है उपरोक्त रेल हादसे के शिकार मृतक की पहचान स्थापित करने के लिए निम्नलिखित स्थल, समय और स्थान पर अपने DNA नमूने दें और निम्नलिखित रेलवे अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं-
स्थान: अकादमिक ब्लॉक (समिति कक्ष), एम्स, भुवनेश्वर
इन अधिकारियों से कर सकते हैं संपर्क
सहायक। कार्मिक अधिकारी, मोबाइल – 8455887604
सहायक। वाणिज्य प्रबंधक, मोबाइल – 8455885967
जनसंपर्क अधिकारी, मोबाइल- 8455885040
जनसंपर्क अधिकारी, मोबाइल- 8455885041
भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर सहायता: 0674 – 2534027ईस्ट कोस्ट रेलवे कंट्रोल रूम, भुवनेश्वर में सहायता नंबर – 8455885999 और खुर्दा रोड में – 8455887999 है।
पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने पश्चिम बंगाल और आसपास के मृतक के परिजनों/निकट सम्बन्धियों से अनुरोध किया है कि यदि वे अभी तक अपने रिश्तेदारों के शव लेने में विफल रहे तो उपरोक्त अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।