Raipur। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) आज रविवार को रायपुर के खालसा स्कूल परिसर में आयोजित सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति द्वारा आयोजित सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन (Satnami Youth and Girls Introduction Conference) में शामिल हुए । मुख्यमंत्री ने बाबा गुरू घासीदास (Baba Guru Ghasidas) की पूजा अर्चना कर एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर भंडारपुरी के गद्दीनशीन धर्मगुरू बाल दास साहब, पूर्व राज्यसभा सांसद भूषण जांगड़े, विधायक खुशवंत साहब भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय (Chief Minister Vishnudev Sai) ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज के लिए लाभदायक होते हैं। उन्होंने कहा कि गुरु बाल दास साहब ने अपने पुत्र का सामूहिक विवाह के अंतर्गत विवाह कराया यह एक बहुत बड़ा और अच्छा उदाहरण है, मुख्यमंत्री ने पश्चिमी देशों में विवाह को एक कॉन्ट्रैक्ट कहा लेकिन अपने यहां विवाह सात जन्मों का साथ और पवित्र संस्कार होना बताया। मुख्यमंत्री ने परिचय सम्मेलन में शामिल होने वाले सभी युवक युवतियों के उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही उन्होंने सतनामी समाज द्वारा नया रायपुर में सामाजिक गतिविधियों के लिए जमीन की मांग पर कहा कि राज्य सरकार सतनामी समाज के विकास के लिए जो भी जरूरी सहयोग होगा वह करेगी। मुख्यमंत्री ने जमीन की मांग पर विचार करने की बात कही।