Udhampur: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विभिन्न संगठनों द्वारा ‘मेरी मिट्टी मेरा देश‘ अभियान के अंतर्गत रैलियां निकालीं।
इसी सिलसिले में एआरटीओ कार्यालय से एक रैली जेसीबी व डंपर की निकाली गई, जिसे जिलाधीश उधमपुर ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली गोल मेले तक गई और वहां से वापस एआरटीओ कार्यालय में पहुंचकर संपन्न हुई। उन्होंने इसके लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि वे अवैध रूप से प्राकृतिक खनन ना करें। इस अवसर पर स्वर्ण सिंह राठौर, राजकुमार बुच्चा, व कई गणमान्य लोग एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : –समाधान दिवस पर जनता दरबार का आयोजन
नगर के विभिन्न स्कूलों द्वारा भी रैलियों का आयोजन किया गया। इसमें शहीद कैप्टन तुषार महाजन गर्ल्स हाई सेकेंडरी स्कूल उधमपुर, ब्राइट कैरियर द्वारा भी मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान के तहत रैली निकाली। इसी तरह की रैली टिकरी से ई-रिक्शा द्वारा भी निकाली गई। जिसका आयोजन परिवहन विभाग द्वारा किया गया था। जो की उधमपुर एआरटीओ कार्यालय में पहुंचकर संपन्न हुई।
वहीं दूसरी ओर ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान के तहत डीपीएस स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर एडीसी जोगिंद्र सिंह जसरोटिया मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।