बड़कागांव।
बड़कागांव जिला परिषद प्रतिनिधि मोहम्मद इब्राहिम के नेतृत्व में बिजली समस्या और रोड जाम को लेकर रैली एवं सभा का आयोजन किया गया। बिजली विभाग की लापरवाही और सरकार की गलत नीतियों के वजह से बड़कागांव बिजली की समस्या से जूझ रहा है। रोड जाम की समस्या आर अन आर कॉलोनी से चलने वाली बसों के वजह से होता है। मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि यह बड़कागांव का दुर्भाग्य है कि जिस जगह पर बड़ी कंपनियां संचालित है वहां के लोगों की यह हालत है। समाजसेवी सोनू इराकी ने कहा जिस जगह के कोयले से देश से लेकर विदेश तक रौशन हो रहा है वहीं के लोगों को अंधेरे में रहने पर विवश किया गया है। अगर हम लोग को बिजली नहीं देती है तो कंपनी के सारे कार्यों को बंद कर देंगे। नागरिक अधिकार मंच के जितेंद्र ठाकुर ने कहा कि बड़कागांव में बिजली ठीक रहती थी लेकिन जब से कंपनियां आई है बिजली की स्तिथि बद से बदतर हो गई है। इस दौरान लोगों ने बिजली विभाग हाय हाय के नारे लगाए। इंग्लिश सोनी ने कहा कि अपना हक अधिकार लेने के लिए लोगों को समर्थन करना चाहिए। जिप प्रतिनिधि मोहम्मद इब्राहिम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज बड़कागांव में रैली और सभा की जा रही है अगर हम लोग को कम से कम 20 से 22 घंटा बिजली अगर नहीं दी जाएगी तो हम लोग धरना में बैठ जाएंगे। कंपनी और सरकार का विरोध करेंगे और 2024 में होने वाले चुनाव में सरकार का तख्तापलट करेंगे। इस मौके पर किशोर कुमार, राकेश कुमार, मिथिलेश कुमार, जांनिसार आलम, मो तारीक, विजय कुमार, अजीत कुमार, राजू कुमार साहू, रोहन कुमार, जुबेदा खातून, मोहम्मद फहीम, मोहम्मद मकसीर, पवन कुमार, सरोज कुमार, मनोज सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।