New Delhi: फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Film director Ram Gopal Varma) की राजनीति में एंट्री हो गई है। वे आंध्र प्रदेश की पीठापुरम सीट से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर यह जानकारी दी। वर्मा ने लिखा कि ‘अचानक लिया गया फैसला… मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं पीठापुरम से चुनाव लड़ रहा हूं। राम गोपाल वर्मा ने कई सफल हिंदी फिल्में निर्देशित की हैं। इनमें ‘शिवा’, ‘रंगीला’, ‘सत्या’ और ‘कंपनी’ शामिल हैं। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। उन्हें इनसे काफी मुनाफा हुआ। राम गोपाल वर्मा तेलुगु और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन काम के लिए जाने जाते हैं।
राम गोपाल वर्मा की एक प्रोडक्शन कंपनी है। इसका नाम ‘आरजीवी वर्ल्ड’ है। फिल्मों, टेलीविजन शो और अन्य व्यावसायिक उपक्रमों से भी उनकी कमाई होती है। ब्रांड एंडोर्समेंट भी उनकी कमाई का बड़ा जरिया हैं।