पटना। दीघा विधानसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव चौरसिया के पक्ष में शनिवार को सांसद रविशंकर प्रसाद, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चन्द्रशेखर के पुत्र सह सांसद नीरज शेखर भी चुनावी मैदान में उतरे और लोगों से उनका समर्थन करने की अपील की। शिवपुरी और सरिस्ताबाद राजपुताना में आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि दीघा की माटी के लाल ने बीते दस वर्षों में पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदल दी है।
यह भी पढ़े : हजारीबाग में 1.5 करोड़ की चोरी का खुलासा, पांच गिरफ्तार
दोनों सभा में बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष रणवीर नंदन के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और आम लोग उपस्थित रहे। इससे पहले चौरसिया ने आशियाना नगर, महेशनगर में जनसंपर्क अभियान चलाया और पर्चा वितरण के जरिये क्षेत्र में जो काम पूरे हो चुके हैं और जो काम प्रगति पर हैं, उनका ब्योरा दिया।



